द पब्लिकेट, इंदौर। न्यू ईयर के जश्न पर युवाओं को ड्रग्स बेचने वाले होम्योपैथी डॉक्टर और मिडलैंड होटल के कर्मचारी को क्राइम ब्रांच ने 30 ग्राम एमडी ड्रग्स और ढाई किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी की टीम ने मंगलवार रात निपानिया इलाके के तुलसी नगर स्थित मिडलैंड होटल में दबिश देकर आरोपी योगेश लड़इया निवासी बजरंग नगर और आरोपी भरत चौरसिया को गिरफ्तार किया है। दबिश के दौरान जब टीम कमरे में घुसी तो योगेश लड़कियों की ड्रेस पहन कर बैठा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि योगेश होम्योपैथी का डॉक्टर है। जबकि भारत तीन महीने से मिडलैंड होटल में केयर टेकर है, वह कई होटल में काम कर चुका है।

नशे का आदि है डॉक्टर
बताया जा रहा है डॉक्टर योगेश का खुद का क्लिनिक है। पत्नी से छोड़ जाने के बाद वह ड्रग्स का आदि हो गया। लाखों ला कर्जा लेने के बाद भी वह ड्रग्स की लत नहीं छोड़ पाया। उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। योगेश के फोन से लड़कियों वाली ड्रेस पहले और फोटो वीडियो पुलिस को मिले है।

कर्मचारी भी करता था ड्रग्स का नशा
आरोपी भारत मूल रूप से रीवा का रहने वाला है। तीन सालों से मिडलैंड होटल में केयर टेकर का काम कर रहा है। होटल में आने-जाने के दौरान ही उसकी योगेश से पहचान हुई। वह दोस्तों के साथ मिलकर नशा करते हैं।

