द पब्लिकेट, इंदौर। नार्कोटिक्स विंग ने पाक अधिकृत कश्मीर से सप्लाई की गई 35 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने बताया उनको जम्मू-कश्मीर का एक ट्रक ड्राइवर माल देकर जाता है, जिसके बाद माल इंदौर में सप्लाई होता है। पुलिस सूचना पर जब तस्करों को पकड़ने पहुंची तो तस्करों ने पुलिस की आंख में मिर्ची डालकर भागने का प्रयास कर हाथ पर काट लिया, लेकिन पुलिस ने उनको नहीं छोड़ा।

जानकारी के अनुसार तस्करों के नाम सलीम पिता फेजू खान निवासी बेडाई कसरवाद और शाहरुख पिता अजीत मुंडा निवासी बिष्ठान (खरगोन) को 35 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इंदौर नारकोटिक्स विंग के डीआईजी महेश चंद जैन के निर्देश पर टीआई प्रवीण ठाकरे की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने सूचना पर विंग ने गांव से ही पीछा करके उन्हें इंदौर रोड स्थित कसरावद कब्रिस्तान छोटा नाका के पास घेर लिया और इंदौर ले आए। उस दौरान तस्करों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। जिसमें तस्करों ने पुलिस की आंख में मिर्ची का पाउडर फेक दिया और उनके हाथ पर भी काट लिया, लेकिन पुलिस ने उनको नहीं छोड़ा। तस्करों को दबोच कर देर रात उनको इंदौर ले आई।

पूछताछ में तस्करों ने कबूला की उनको जम्मू-कश्मीर का एक ट्रक ड्राइवर माल देकर जाता था। वह  पाक अधिकृत कश्मीर से माल लेकर आता है। इसके बाद माल इंदौर में सप्लाई किया जाता है। पुलिस अब उस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture