भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच पर इसका क्या पड़ेगा असर
द पब्लिकेट। भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में रिजर्व डे की दिक्कत से निजात पाने के लिए ICC ने 250 मिनट रूल इजात किया था।
इसका मतलब बारिश या किसी अन्य कारण से यदि मैच को शुरू होने में देरी होती है तो आवंटित समय में 250 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ दिया जाएगा। इस नियम का मतलब यह है कि भारत-इंग्लैंड मैच में ओवरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी और मैच खेले जाने का समय रात 1:10 बजे (भारतीय समयानुसार) तक बढ़ जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच पर बारिश साया बनकर मंडरा रही है। गुयाना में हो रही लगातार बारिश के कारण मैच शुरू होने में देर हो सकती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चूंकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व मैच को हर हाल में पूरा करवाने के लिए उसमें 250 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ दिया गया था।
भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच गुयाना में खेला जाएगा, जहां 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इसके अलावा 21 प्रतिशत तूफान और बादलों में बिजली गरजने का भी अनुमान है। गुयाना में मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना है और आमतौर पर एक टी20 मैच 3:30 से 4 घंटे में खत्म हो जाता है। मगर 250 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम जुड़ने और 90 प्रतिशत बारिश की संभावना के कारण क्रिकेट प्रेमियों को मैच शुरू होने के लिए लगातार 6-7 घंटे भी इंतज़ार करना पड़ सकता है। मौजूदा परिस्थितियों अनुसार भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच शुरू होने की उम्मीद बहुत कम नजर आ रही है।