संक्रांति के बाद फिर ठंड से ठिठुरेगा इंदौर, मौसम विभाग ने जताई 'कोल्ड डे' की संभावना

शहर में फिलहाल तो कपकपाने वाली ठंड तो नहीं पड़ रही है लेकिन मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है कि आने वाली मकरसक्रांति से इंदौर शहर में फिर से ठिठुरन वाली ठंड देखी जा सकती है. दरअसल इंदौर शहर में पहली बार ऐसा देखा गया था कि पूरादिसम्बर माह बीत जाने के बाद भी ठंड से लोगों को राहत रही. पूरे माह ही गर्मी रही लेकिन नया वर्ष लगते ही ठंड ने भी अपने तेवरदिखाने शुरू कर दिए जिससे लगठंड को नए साल का ही इंतजार था.

 

शहर में गिरा तापमान, ठंड से ठिठुरे लोग

 

5 जनवरी को ठण्ड ने शहर को पहली बार जबर्दस्त ठंड का एहसास कराया जब हर आदमी ठंड से ठिठुरता नजर आया. इस दौरान दिनका अधिकतम तापमान 6 डिग्री नीचे जाकर 19.4 डिग्री सेल्सियस पर गया था जबकि इसी रात का न्यूतनम तापमान 1 डिग्रीसेल्सियस कम होकर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर गया था. हालांकि इसके एक दिन पहले 4 जनवरी की रात को भी तापमान सामान्यसे 2 डिग्री सेल्सियस कम था. इसके बाद तापमान में फिर इजाफा हुआ. वहीं गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्रीसेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम है जबकि रात का तापमान 13.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. इससे रात कोगर्मी का एहसास जरूर हुआ. शुक्रवार सुबह से दोपहर तक दिन का मौसम साफ था तथा दृश्यता 6 किमी तक की थी. हवा की रफ्तारभी 12 किमी प्रति घंटा थी लेकिन इससे ठंड का असर नहीं था.

 

मकर संक्रांति के बाद फिर गिरेगा तापमान

 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को ठंड कम रही लेकिन हवा का रुख बदला है. शनिवार से बादल छा सकते हैं क्योंकिराजस्थान में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना है. इसके साफ होने के बाद इंदौर सहित मालवा निमाड़ में मकर संक्रांति उसके बाद रातके तापमान में ज्यादा गिरावट आएगी जिससे फिर से ठंड लोगों को सिहराएगी. इसके तहत रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक नीचेजाने का अनुमान है. ऐसी स्थिति तीनचार दिन तक रह सकती है. कोल्ड डे के कारण अलाव जलने के साथ ही ऊनी बाजारों में भीड़उमड़ने के आसार भी बन सकते है.

Copyright © 2025 DJ Digital Venture