- मामला खंडवा नाके स्थित कम्पोजिट शराब दुकान का
द पब्लिकेट, इंदौर। आबकारी और पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी शहर में देर रात शराब का कारोबार चल रहा है। कुछ समय पहले आबकारी ने देर रात तक शराब परोसने वाले ढाबों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी, लेकिन शराब दुकानदार-ठेकेदार इस बात को हवा में ले रहे है। द पब्लिकेट के पास खंडवा नाके स्थित कम्पोजिट शराब दुकान का वीडिओ आया है। इसमें दुकान संचालक देर रात में लोगों को शराब बेच रहा है।
भावरकुंआ थाना क्षेत्र स्थित खंडवा नाका की कम्पोजिट ( शराब दुकान ) में देर रात तक शटर के नीचे से संचालक शराब ग्राहकों को शराब दे बेच रहे है। इस शराब दुकान का लाइसेंस सपना ठाकुर के नाम पर है। वीडिओ में एक ग्राहक शटर के पास नीचे बेठ कर शराब मांग रहा है, जिसके बदले में उसे शटर के नीचे से शराब मिल रही है। वीडिओ तकरीबन देर रात करीब 12:30 का है। जब शहर में सारी शराब दुकानें बंद हो जाती है। बताया जा रहा है पहले इस दुकान में संचालक ने शटर के बीच से होल कर शराब बेचना शुरू की थी, लेकिन सख्ती के बाद पुलिस और आबकारी ने उसपर वेल्डिंग करवा दी, जिसके बाद संचालक शराब दुकान का शटर उठाकर शराब बेचने लगा है।
मामले में आबकारी कंट्रोलर रामहंस पचौरी ने बताया : हमारी टीम रात में चेकिंग पर निकलती है। अगर एसा मामला हो रहा है तो में आज दिखवा लेता हूं।
मामले में भावरकुंआ थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया : हमारे पास अभी तक एसा कोई वीडिओ फोटो सामने नहीं आया है।