द पब्लिकेट, इंदौर। परदेशीपुरा इलाके में कल रात बड़ी वारदात होते-होते रह गई। बदमाश पुरानी रंजिश के चलते युवक के घर के बाहर पहुंचे और हथियार खोल उसके पीछे दौड़े, लेकिन युवक बच गया। गली में हंगामा होते ही लोग इकट्ठा हुए तो बदमाश भाग निकले। हथियारबंद बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए है। पुलिस ने बबलू उर्फ ढाई किलो पिता मनोहर राजपूत निवासी शंकर कुम्हार का बगीचा, अभी ठाकुर निवासी जनता क्वाटर और रवि निवासी बाणगंगा के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

परदेशीपुरा पुलिस को शिकायतकर्ता पुष्पेन्द्र सुनहरे ने बताया  छोटा भाई अतुल सुनहरे गली नंबर दो में बने हनुमान मंदिर के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाला बबलू उर्फ ढाई किलो सहित उसके पांच साथी गाड़ियों से आए और अतुल को देखे ही गली-गलोच करने लगे। अतुल कुछ समझता उससे पहले ही बदमाशों ने उसको मारना शुरू कर दिया। उस दौरान बदमाशों ने चाकू निकाल कर अतुल को मारने का प्रयास किया लेकिन वह बच कर भाग निकला। इलाके में हंगामा देख लोग बाहर निकले तो आरोपी गाड़ियां उठाकर भागने लगे। 

अतुल ने बताया बबलू उर्फ ढाई किलो ने कुछ दिन पहले भी घर के बाहर खड़ी गाड़ियां गिरा दी थी। इसका जब विरोध किया था तो बबलू ने गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पहले से परदेशीपुरा थाने पर कर चुके है। 

आपरिधिक प्रवर्ती के है बदमाश 

अतुल पर जिन बदमाशों ने हमला किया है उनका पुराना भी रिकॉर्ड है। वह आए दिन नशे की हालत में बदमाशी करते है। बबलू का अवैध शराब का काम है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture