• सड़क निर्माण के मुद्दे पर अफसरों और नेताओं ने दिखाया ठेंगा
  • बाबा की गुहार, अब तो सड़क बनवा दो सरकार
  • साधु-संत सहित इलाके के रहवासी हो रहे परेशान

द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। केवड़ेश्वर महाकाल मंदिर जहां पर केदारनाथ ज्योतिर्लिंग की प्रतिमा ने समान शिवलिंग स्थापित है। शिप्रा नदी की उत्पत्ति जहां से हुई है। उस मंदिर के गादीपति महामंडलेश्वर महाराज को सड़क निर्माण के लिए यज्ञ/हवन करवाना पड़ गया। क्योंकि करीब पांच वर्षों से इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ, जिससे इलाके के रहवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार हादसे भी हुए। इसकी शिकायत रोड निर्माण अधिकारी सहित नेता-मंत्रियों से भी की है। लेकिन उसकी तरफ से सिर्फ आश्वासन आता है। इसके लिए महामंडलेश्वर ने बाबा महाकाल से अपील की है कि जल्द इस रोड का निर्माण हो जाए।

राऊ विधानसभा में आने वाले ग्रामीण इलाके केवड़िया में तिल्लौर खुर्द जाने वाली सड़क जिसके बीच बरसो पुराना महादेव का केवड़ेश्वर महाकाल मंदिर भी आता है। यह मंदिर स्वयंभू मंदिर है जहां पर कई संतों ने तपस्या की है। लेकिन यहां की सड़क का निर्माण करीब पांच वर्षों से नहीं हुआ। मंदिर के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र पूरी महाराज ने कई बार अधिकारियों से बात की, नेताओं को समस्याओं से रूबरू कराया लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया। इससे परेशान महाराज ने बुधवार के दिन सड़क निर्माण के लिए सड़क पर बैठ कर यज्ञ करवाया। उन्होंने नेता और अफसर से हार मानकर अब बाबा महाकाल से अपील की है कि जल्द इस रोड का निर्माण हो जाये।

द पब्लिकेट से खास चर्चा में महामंडलेश्वर धर्मेंद्र पूरी महाराज ने बताया इस सड़क का निर्माण करीब पांच वर्षों से नहीं हुआ है, जिसके चलते यहां के रहवासियों और साधु संतों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले साल की बारिश में तो यह हालत थी कि 100 में से 90% गाड़ियों को वापस मुख्य सड़क से पलटना पड़ा था, क्योंकि रोड चलने लायक नहीं थी। इस खराब सड़क पर कई हादसे हुए, लोग घायल हुए है। इसकी शिकायत इलाके के लोगों में सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन हल कुछ नहीं निकला। सड़क की समस्या के कारण कई बार लोग मंदिर में नहीं आ पाते। कुछ लोग को ऐसे है जो पहले सड़क का पूछते है, इसपर उनको जब जवाब दो की सड़क अभी नहीं बनी तो वह फोन काट देते है। मंदिर में आने वाले नेताओं से भी इस मुद्दे पर कार्य करने की बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ। सड़क निर्माण के अफसरों को यह समस्या बताई जिसपर वह कहते है की टेंडर हो गया है, बस काम शुरू होने वाला है लेकिन होता कुछ नहीं। उनका कहना है कि इस सड़क को बनवाने के लिए जिस समान का उपयोग होगा वह हिंदुस्तान में बस दो कंपनी के पास है।

विधायक के यहां से आए आश्वासन देने, सड़क बनवाने नहीं

सड़क निर्माण के लिए हवन करने की सूचना जब क्षेत्रीय विधायक को लगी तो उनकी तरफ से भी लोग मंदिर में महामंडलेश्वर से मिलने आए थे। उन्होंने सड़क निर्मान के लिए उस दिन भी बाद आश्वासन दिया। लेकिन जब बुधवार के दिन यज्ञ हुआ तो न ही क्षेत्रीय विधायक वहां पर आए और न ही उनके साथी।

अफसरों ने कर दिया महंत का नंबर ब्लैक लिस्ट

महामंडलेश्वर धर्मेंद्र पुरी में बताया इस समस्या को लेकर जब दशोरा और मंडलोई नाम के अधिकारियों को वह बार-बार कॉल करते थे, तो पहले तो उन्होंने कॉल उठाना बंद किए। इसके बाद तो उन्होंने नंबर ही ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। जिससे अधिकारियों से संपर्क होना ही बंद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture