• ( This action only for public reaction )

माफ करना अहिल्या माता

द पब्लिकेट, इंदौर। बाहरी लोगों में अहिल्या माता की संस्कारी नगरी को कलंकित करने का जैसे मन बना लिया है। इसका उदाहरण सोमवार शाम शहर के व्यस्ततम इलाके मेघदूत चौपटी पर नजर आया। एक युवती ने सिर्फ लोगों की प्रितिक्रिया के लिए अंग प्रदर्शन के लिए सारी हदे पार कर दी, साथ ही सोशल मीडिया पर यह टैग लाइन देते पोस्ट की ( This action only for public reaction )। हद तो तब हो गई जब वहाँ मौजूद इंदौरवसियों ने अपने संस्कारों का परिचय देते हुए या तो नजरे फेर ली, या बगले झांखते हुए अपने रास्ते चल दिए। मौजूद लोगों में इस ग्रहणित कृत्य को सिरे से नकार दिया। साथ ही लोक लज्जा की वजह से मौके पर तो शालीनता बनाये रखी लेकिन सोशल मीडिया कमेंट बॉक्स पर उसे आड़े हाथों लिया। द पब्लिकेट परिवार भी हर स्तर, हर बिंदु पर इस कृत्य का कड़े शब्दों में निंदा करता है, लेकिन संस्कारवान नगरी के वर्तमान हालातो को जानता के समक्ष लाना अपनी जिम्मेदारी समझता है। इसलिए हम यह खबर अपने सामने लाए है।

अहिल्या माता की संस्कारी नगरी की छवि को धूमिल करता एक वीडियो सोशल मीडिया ( इंस्टाग्राम ) पर सोमवार के दिन डाला है। युवती ने रील्स के कैप्शन में लिखा है ( Public reaction on my B**bs )वीडियो मेघदूत चौपटी का बताया जा रहा है। इसमें एक बेशर्म युवती अधनग्न पकड़े पहन कर सड़क पर घूम रही। युवती जिस सड़क पर घूम रही है वह विजय नगर इलाके का है। जहां पर सभ्य परिवार के लोग आते है। वीडियो में दिख रहा है कि बेशर्म युवती को देख कुछ लोग मुंह फेर रहे है और कुछ लोग उसे निहार रहे है। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद युवती के अकाउंट पर भी लोगों में कमेंट कर आक्रोश जताया है।

छप्पन पर भी नंगाई करती दिखी युवती

एक अन्य वीडियो भी युवती का सामने आया है। युवती के सोशल मीडिया अकाउंट ( इंस्टाग्राम ) पर वह भी अपलोड है। इसमें युवती छप्पन पर अपने पकड़े और अपने फिगर की प्रतिक्रिया लेने के लिए निकली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture