द पब्लिकेट, इंदौर। सांवेर रोड स्थित वैष्णव इंस्टिट्यूट कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद हो गया। मामले में वीडियो आने के बाद देर रात पुलिस ने अनीस, अनस और फराज के खिलाफ मारपीट के मामले में रिपोर्ट लिखी है। बताया जा रहा है विवाद के बाद हिंदूवादियों ने कॉलेज प्रशासन से बात करना चाही लेकिन उन्होंने मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया।
बाणगंगा थाना क्षेत्र श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय (SVVV) में कल दोपहर करीब दो बजे थर्ड ईयर के छात्रों ने जूनियर छात्रों से विवाद किया। थाने में सक्षम भावसार की शिकायत पर अनीस, अनस और फराज पर मामला दर्ज हुआ है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा ने बताया कॉलेज में लव जिहाद की सूचना पर कार्यकर्ता पहुंचे थे। जहां पर कुशल पाटिल, प्रथम परमार, नोडी भावसार, शेतीन रेड्डी और लकी ने बताया कॉलेज के थर्ड ईयर में पढ़ने वाले अनीस, अनस और फराज जिहादी मानसिकता रखते है। हिंदू छात्राओं को टारगेट करते है। कल तीनों हिंदू छात्राओं के साथ एकेले में बात कर रहे थे। इसपर हमने उनको देखा और चले गए। थोड़ी देर बाद तीनों ने हमें उनकी क्लास में बुलाया और मारपीट कर दी। मामले का विज़ियो वायरल हुआ।


कन्नू मिश्रा ने बताया संगठन के अभिषेक वाजपाई और अमित जैन ने कॉलेज प्रबंधक उत्तम शर्मा से विवाद होने की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी मांगे तो उन्होंने कैमरे खराब होने का हवाला दिया। इसके बाद संगठन ने सीनियर मैनेजमेंट के अरविंद से जानकारी मांगी तो उन्होंने भी मामले से पल्ला झाड़ लिया।
