- नाबालिगों का रहेगा पार्टी में प्रवेश
- चुप्पी साधे बैठा है मेडिकैप्स कॉलेज प्रबंधक
इंदौर। शासन प्रशासन के कड़े आदेश के बाद भी युवा अपनी मनमानी कर रहे है, कॉलेज प्रबंधक भी इन पार्टियों पर चुप्पी साढ़े बैठा है जिससे साफ ज़ाहिर होता है की किसी को भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की चिंता नहीं है। वहीं, क्लब संचालक भी अपनी जेब गरम करने के चक्कर में आदेशों की धजियां उड़ा रहे है।
असल में शनिवार के दिन मेडिकैप्स कॉलेज की फ्रेशर्स पार्टी तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित स्काय लाइन रिसोर्ट एंड क्लब में होना है जिसमें सेकड़ो नाबालिग छात्र–छात्राएं मौजूद होगी। द पब्लिकेट ने कुछ दिन पहले मेडिकैप्स कॉलेज की फ्रेशर पार्टी की खबर प्रकाशितकी थी जिसके बाद मुख्य आयोजक ने कॉलेज के एक ग्रुप में सभी को 16 सितंबर को पार्टी होने की बात कही। आयोजक ने सभी को इसकी भी जानकारी दी की पार्टी फ्लॉप हुई थी लेकिन किसी का लॉस नहीं होगा इसलिए पार्टी 16 सितंबर के दिन रखी है। इस पार्टी वह विद्यार्थी भी आएंगे जिनको नाबालिग होने के चलते दूसरे क्लब में एंट्री नहीं मिली थी। फ्रेशर पार्टी के मामले में तेजाजी नगर थाना अभिषेक रंजन ने कहा कि पार्टी कि जानकारी अभी अपने दी है, में टीम को बोल कर दिखवाता हूं।
बता दें, यह पार्टी पहले 9 सितंबर के दिन कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब में होना थी, लेकिन पार्टी में नाबालिग युव थे जिसके चलते क्लब संचालक ने पार्टी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पार्टी के आयोजक ने आनन–फानन में पार्टी टॉक अबाउट इट ( TAI ) क्लबमें पार्टी रख दी थी, लेकिन वहां भी युवा और ( TAI ) क्लब संचालक के बीच कहा–सुनी हो गई थी। वहीं, किसी छात्र ने पार्टी में नाबालिग युवाओं की एंट्री की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी थी, जिसपर पुलिस ने सभी को क्लब से बाहर कर दिया था और पार्टी फ्लॉप हो गई थी।
