इंदौर। शासन-प्रशासन के कड़े आदेश के बाद भी क्लब-पब में नाबालिगों की एंट्री हो रही है और फ्रेशर्स पार्टी हो रही है। यहां तक की एसी पार्टियों में अश्लीलता भी हो रही है, लेकिन पुलिस और कॉलेज इससे बेखबर है। पहले भी इस प्रकार के पार्टी शहर के क्लब-पब में हुए है जिसके बाद सख्ती हुई भी लेकिन यह फिर से शुरू हो गई।
कल शाम सयाजी होटल स्थित अंडरवर्स 54 क्लब में एक्रोपोलिस कॉलेज के विद्यार्थियों की फ्रेशर्स पार्टी हुई, जिसमें अश्लीलता हुई। पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने मन-पसंद के व्यक्ति के साथ में कपल डांस किया। इस पार्टी में करीब 300 से ज़्यादा विद्यार्थी शामिल थे। पार्टी का प्रमोशन दो हफ्ते पहले से सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हो गया था। पार्टी 1 बजे से शुरू हो गई थी। यह फ्रेशर्स पार्टी फाइनेस 2k23 ने नाम से हुई थी। बता दें, यह पार्टी आर्यन सेठी, आयुष राजपूत, विनय बदले और रोहित सुथार ने ऑर्गनाइज करवाई थी।
ज्ञात हो, होलकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने करीब दो साल पहले फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कॉलेज की छात्र-छात्राओं में कपल डांस किया था, इसका वीडिओ वायरल होने के बाद कॉलेज प्रबंधक ने कड़ी निंदा करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को फटकारा था।