द पब्लिकेट, इंदौर। लिव इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमिका को प्रेमी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर जब प्रेमिका ने साथ नहीं रहने का फैसला लिया तो प्रेमी ने उसकी पिटाई कर दी। मामले में लसुड़िया थाने में प्रेमी सतीश राजपूत के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ है। पीड़ित युवती क्लब-पब में डिजे है। वहीं, आरोपित इनफ्लुएंसर है।
पीड़िता ने बताया वह आरोपित सतीश राजपूत के साथ करीब एक महीने से महालक्ष्मी नगर में रह रही है। कुछ दिनों से रात में आरोपित पीड़िता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर पीड़िता ने बुधवार के दिन सतीश से अलग होने की बात कही। इस बात पर आरोपित ने पीड़िता का फोन छीन कर रख लिया और उसका सिर दीवार पर पटक कर मारपीट शूर कर दी, जिससे उसको चोट आई है। पीड़िता की चीख सुनकर बिल्डिंग का गार्ड आया और उसे बचाया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने जाकर रिर्पोट दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया वह भोपाल की रहने वाली है, लेकिन सात साल से इंदौर में है। क्लब-पब में डिजे है। वहीं, आरोपित सतीश राजपूत सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर है। मामले में एसआई खुशबू परमार ने बताया पीड़िता की शिकायत पर आरोपित सतीश राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
