द पब्लिकेट, इंदौर। अवैध रूप से संचालित होने वाली मेघदूत गार्डन की चौपाटी में नगर निगम टीम का अमला जब अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो एक दुकान संचालिका ने रिमूवल अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। मामले में वीडियो वायरल होने पर युवती के खिलाफ विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है।
क्राइम एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया गुरुवार को अधिकारियों के आदेश पर विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मेघदूत गार्डन चौपाठी पर अवैध रूप से दुकान संचालित करने वालो पर टीम अतिक्रमण की कार्रवाई करने पहुंची थी। उस दौरान एक आर्टिफीसियल ज्वेलरी शॉप की संचालिका रिषिका अर्गल ने रिमूवल अधिकारी देवकरण यादव को थप्पड़ मार दिया और बदसलूकी की। मामला गर्माया और वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। मामले में विजय नगर पुलिस ने देवकरण यादव की शिकायत पर रिषिका अर्गल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
