द पब्लिकेट, इंदौर। पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव (जाटव) के बीच विवाद गरमाने के चलते भाजपा पार्टी की किरकिरी हुई। मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद पुलिस ने एसआईटी गठित कर 28 आरोपियों को चिन्हित कर तलाश शुरू कर दी है। 8 आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है। पूछताछ में दो आरोपियों ने कबूला है कि अभिलाष यादव के कहने पर हमला किया था।

जूनी इंदौर पुलिस ने कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अगले दिन पकड़ाए दो आरोपियों ने पूछताछ में कबूला है कि अभिलाष यादव के कहने पर कमलेश के घर जाकर हमला किया था। अभिलाष ने ही सभी बदमाशों को बुलाया था। अब तक पुलिस आरोपी अरुण दानीवार (45) निवासी कुलकर्णी नगर, ललित गोंगड़े (33) निवासी परदेशीपुरा, कृष्णा शर्मा (31) निवासी पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर, नवीन आर्य (36) निवासी न्यू गौरी नगर, विनय भरदेला (35) निवासी कुलकर्णी नगर, पिंटू उर्फ पुष्कर रावेरकर (27) निवासी झंडा चौक नंदानगर, दीपक जेरिया (46) निवासी शिलानाथ कैंप और नितिन अड़ागले (35) निवासी कुलकर्णी का भट्टा को गिरफ्तार कर चुकी है। 

शनिवार को पुलिस की सख्ती शुरू होने से पहले आरोपियों ने फरारी काटने का रास्ता चुन लिया था। टीम बदमशों को ढूंढने के लिए कुलकर्णी नगर, शंकर का बगीचा, रुस्तम का बगीचा में पहुंची थी। वहीं, परदेशीपुरा इलाके स्थित कमलदीप ज्वेलर्स में भी टीम सोनू बैस को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन वह नहीं मिला। जिसके चलते पुलिस उसके भाई को थाने ले गई। फिलहाल आरोपी धीरज शिंदे, नवीन शर्मा, आशीष मालवीय, संपत यादव, मिथुन डागर, धन्ना राय, अभिलाष यादव, नितिन अड़ागले, देवेन्द्र सरोज, सोनू सूरवीर, गोलू आदिवाल, दिलीप बसवाल, नाथू काला, लोकेश प्रजापत, संतोष केमिया, परमजीत तोमर, विशाल गोस्वामी, दीपू काका, बंटी पिंटू, अक्षय और बंटी ठाकुर की धरपकड़ में पुलिस लगी है। 

एसआईटी में यह अधिकारी 

बदमाशों की धरपकड़ करने के लिए बनी एसआईटी में डीसीपी जोन-4 आनंद यादव, एडीसीपी देवेंद्र धुर्वे, जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता, रावजी बाजार टीआई आमोद सिंह, सहित एसआई सतीश गर्ग, रामकुमार रघुवंशी, एएसआई शिवनंदन सेंगर, सहित मुकेश गायकवाड़ और साइबर सेल प्रभारी गौरव परमार को सदस्य बनाया गया है।

आपको बता दें, वार्ड 64 कमलेश कालरा के घर में घुसकर बदमाशों ने उनके बेटे को नग्न कर पीटा था। मां और पत्नी के साथ अभद्रहता की थी। बदमाशों ने घर में घुसने के दौरान वीडियो भी बनाया था। इसमें बदमाश बेटे को नग्न कर गाली दे रहे है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीएमओ ऑफिस की तरफ से भाजपा के नेताओं को कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसपर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसपर पार्टी ने अपनी लाज बचाने के लिए वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव (जाटव) को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया। जीतू को एमआईसी से भी महापौर ने मुक्त कर दिया है। वहीं, कमलेश कमलरा जीतू पर भी रिपोर्ट करने की मांग कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture