द पब्लिकेट, इंदौर। खाद्य विभाग नामी कंपनियों के खाने की दुकानों पर निरीक्षण नहीं कर रहे है, जिसके चलते इन दुकानों में संचालक खराब और बेकार खाना दे रहे है। इनके महंगे खाने की व्यंजनों में कॉकरोच निकल रहे है।
गुरुवार की रात फीनिक्स मॉल स्थित मिस्टर इडली नाम की एक साउथ इंडियन फूड की दुकान में ग्राहक डोसा खाने गया था। ग्राहक ने डोसा ऑर्डर करने के बाद जब डोसा उनकी टेबल पर आया तो उस थाली में ग्राहक को कॉकरोच दिखाई दिया। इसपर उसने दुकान में हंगामा किया और मैनेजर से इसकी शिकायत की लेकिन मैनेजर के पास कोई जवाब नहीं था। दुकान के मालिक से जब इसकी शिकायत की तो वह घबरा गया। बात बाहर न जाये इसके लिए उसने ग्राहक से रुपए रिफंड करने की भी बात कही। इतने में ग्राहक ने दुकान के किचन का एक वीडियो बना लिया जिसमें साफ दिख सकता है कि किस प्रकार से किचन में गंदगी पसरी हुई है। ग्राहक में जब इसका फूड लाइसेंस देखा तो वह भी एक्सपायर निकला, जिसके बाद ग्राहक ने कंज्यूमर्स फोरम में मामले की शिकायत करने की बात कही है। मिस्टर इडली का फूड लाइसेंस लखनऊ का है और इसके मालिक का लाइसेंस में नाम अंकित जायसवाल है।