द पब्लिकेट, इंदौर। कमरा खाली करने की बात को लेकर मकान मालिक ने युवती से विवाद किया। युवती ने अपने दोस्तों को बुलाया तो इलाके के रहवासियों ने एकत्रित होकर युवती के दोस्तों की जमकर धुनाई कर दी। मलिक के बेटे ने दांतो से एक युवक का कान अलग कर दिया, तो दूसरे की छाती पर जमकर काट लिया। मामले में दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत हुई है। किरायदार युवती इंफ्लुएंसर है।
विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 74 में मंगलवार रात स्टूडेंट्स और रहवासियों के बीच जोरदार विवाद हो गया। बताया जा रहा है प्रकाश पिता अशोक सिरोठिया के मकान में इंफ्लुएंसर युवती किराय पर रहती थी। मंगलवार रात प्रकाश किरायदार युवती के कमरे में आया और वाशरूम का गेट खोलकर झांकने लगा। युवती ने इसपर अप्पति ली तो प्रकाश ने कमरा खाली करने का बोल दिया। दोनों के बीच बहस होने पर युवती ने अपने दोस्त रोशन सोनी को घटना बताई। तब रोशन अपने दोस्त कार्तिक गोस्वामी व अन्य को लेकर युवती के प्रशांत से बात करने पहुंचा। इसपर प्रशांत ने जैसे ही युवकों को देखा तो वह गालियां देते हुए मारपीट पर उतर आया। प्रशांत ने रोशन की छाती पर जमकर काट लिया। बीच बचाव करने आए कार्तिक का कान दांतो से इस कदर काटा की वह अलग हो गया, और वह खून से लहूलुहान हो गया। आस-पास के लोगों ने विवाद देखा तो वह भी युवकों पर टूट पड़े। बीच बचाव में युवकों ने भी प्रशांत के साथ मारपीट की और भाग निकले। विवाद की सूचना लगते ही बीट के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए जो दोनों पक्ष को थाने ले गए। मामले में रोशन सोनी की शिकायत पर प्रशांत सिरोठिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, प्रशांत की शिकायत पर भी रोशन सहित अन्य के खिलाफ शिकायत हुई है।
कटा कान ढूंढ़ने के लिए भटके…
विवाद में कान काटने के बाद कार्तिक लहूलुहान हो गया था। उसके दोस्त उसे पहले थाने लेकर पहुंचे लेकिन हालत नाजुक होने पर पुलिस ने उनको इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। वहां पर डॉक्टरों ने हालत देख कान जोड़ने की बात कही लेकिन आधा हिस्सा विवाद में गिर गया था, जिसे दोस्तों ने मौके से ढूंढा और अस्पताल लेकर पहुंचे।