द पब्लिकेट, इंदौर। सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आने के लिए रविवार के दिन स्कूल स्टूडेंट्स ने थार पर बैठ कर रील बनाई थी, जिसमें उन्होंने यातायात के नियम तोड़े थे। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से“ ट्रेंडिंग में आने के लिए उड़ाई नियमों की धज्जियां “ नाम से खबर प्रकाशित की थी। इसपर अधकारियों ने मामला संज्ञान में लिया और थार पर बैठे स्टूडेंट्स की क्लास ली।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर द पब्लिकेट ने खबर प्रकाशित की थी। इसपर एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने क्राइम ब्रांच ऑफिस में निजी स्कूल के 12वीं के 3 छात्रों को बुलाया। यहां पर एडिशनल डीसीपी ने कहा कि वे इस तरह का कदम नहीं उठाए। इससे उन्हें चोट भी लग सकती थी। आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, स्टूडेंट्स के अभिभावकों को भी समझाइश दी है। इस दौरान तीनों ने बताया कि स्कूल के फेयरवेल में जाने के दौरान वीडियो बनाया गया था।
सजा के तौर पर दंडोतिया ने तीनों स्टूडेंट्स को सजा भी दी है। उन्हें लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में अवेयर करने के लिए कहा। इसके लिए वे टैफिक वॉलंटियर्स बनकर पर्चे बांटेंगे।