द पब्लिकेट, इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित अनुराग नगर में रविवार देर रात पांच बदमाशों ने प्लॉट पर खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़े थे। द पब्लिकेट ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसपर एमआईजी पुलिस ने पांच बदमाशों को चिन्हित कर तीन बदमाशों का जुलूस निकाला। वहीं, दो आरोपियों तलाश पुलिस कर रही है।

परदेशीपुरा एसीपी नरेंद्र रावत ने बताया रविवार देर रात बदमाश करण भगोरे, निखिल जैन, नीलेश गोयल, अजय मिश्रा और पुष्पेंद्र राजपूत ने अनुराग नगर इलाके के खाली प्लॉट पर खड़ी गाड़ी (MP 09 ZR 6686), कार (MP 37 e 3529) और एक प्राइवेट बस (AR 06 A 9153) के कांच फोड़ दिए थे। मामले में नवीन गहलोत की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने पांच में से तीन बदमाशों का आज जुलूस निकला है। वहीं, दो बदमाशों में से एक की लोकेशन मंदसौर आई है। उसे पकड़ने के लिए टीम गई है, जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी। 

पूर्व में प्रकाशित खबर https://thepublicat.com/?p=4216

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture