•शहर में बढ़ते अपराधों को देख, नाइट कल्चर पर रोक
•आदेश आने पर पुलिस सख्त,11 बजे तक सारी दुकानें बंद
•अब नए सिरे से औद्योगिक विकास से होगा योजना निर्माण

द पब्लिकेट,इंदौर। 13 सितंबर 2022 में आईटी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स जो विदेशी कंपनियों के साथ काम करते है उनकी सुविधा के लिए शुरू हुए नाइट कल्चर पर अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों से चर्चा करके इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।नाइट कल्चर के तहत बीआरटीएस के 12 किलोमीटर क्षेत्र में 24 घंटे दुकानें, ऑफिस और खान-पान की दुकानों को रात भर खोलने की अनुमति दी थी।

क्यों लगानी पड़ी रोक?
नाइट कल्चर शुरू होने के बाद शहर में क्राइम रेट बढ़ गया था।रात को गुंडागर्दी, छेड़छाड़, मारपीट और ड्रग एडिक्शन को देखा गया। इसके अलावा, पब और बार भी देर रात तक खुले रहने लगे, जिससे युवाओं में नशे की लत बढ़ गई और दुर्घटनाएँ होने लगीं। इन समस्याओं के कारण जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध जनों ने नाइट कल्चर का विरोध करना शुरू कर दिया।

आदेश जारी होने के बाद शुक्रवार रात 10:30 बजे से ही बीआरटीएस के आसपास की दुकानें और अन्य संस्थान बंद होने लगे। पुलिस की सख्ती के चलते रात 11 बजे तक नाइट कल्चर पूरी तरह बंद हो गया।

अब नई प्लानिंग की जाएगी जिसमें रात्रिकालीन बाजार, इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट और कार्यालय संचालन के लिए नए रूल्स एंड रेगुलेशंस के साथ सुरक्षित और व्यवस्थित नाइट कल्चर की योजना पर विचार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture