द पब्लिकेट, इंदौर। बहन की शादी समारोह में स्टेज पर डांस करने के दौरान युवती अचानक मुंह के बल गिर पड़ी। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों के उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका परिणीता जैन (23) निवासी साउथ तुजोगंज है।
विदिशा में अपनी बहन की शादी में सम्मिलित होने गई परिणीता जैन की डांस करके के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला संगीत कार्यक्रम में परिणीता लहरा के बलखा के गाने पर डांस कर रही थी। करीब तीन मिनट तक वह डांस करती रही, लेकिन अचानक वह मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ी। मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसकी सांसे थम गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों के उसे मृत घोषित कर दिया। परिणीता करीब एक महीने से डांस प्रैक्टिस कर रही थी। उसने इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज से एमबीए किया था।
भाई की भी हुई थी अटैक से मौत
परिणीता इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में अपनी मां बिंदु जैन और पिता सुरेंद्र कुमार जैन के साथ रहती थी। उसके भाई की 12 साल की उम्र में साइकिल चलाने के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हुई थी। परिणीता केआर पिता स्वस्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी में विजयनगर एरिया के ब्रांच हेड हैं।