द पब्लिकेट, इंदौर। सोशल मीडिया पर फेम पाने और ट्रेंडिंग में आने के चक्कर में युवा अपने जीवन के साथ खिलवाड़ करने में लगे है। अपने अकाउंट पर लाखों व्यूज़ और फॉलोअर्स पाने की लत में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे है। पुलिस को इनपर कार्रवाई करना चाहिए। हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूल के स्टूडेंट्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन स्टूडेंट्स थार के ऊपर बैठे है। थार चालक अचानक चलती गाड़ी में कंपन करता है जिसके कारण तीनों स्टूडेंट्स नीचे गिर जाते है। और एक बड़ा हादसा टल जाता है। बताया जा रहा है यह वीडियो स्कूली स्टूडेंट्स ने बनाया है जिनका अभी तक लाइसेंस भी नहीं बना है।
सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर दीपक राठौड़ और नित्य जागीरदार नाम के अकाउंट से कॉलेब्रेशन में एक वीडियो रील पर अपलोड हुआ है। वायरल वीडियो में तेज दौड़ रही थार गाड़ी (MP 09 DO 4214) पर तीन स्टूडेंट्स बैठे है। वीडियो में अचानक थार चालक स्टीरिंग व्हील को कंपन करता है जिसके कारण तीनों नीचे गिर जाते है और थार चालक ब्रेक दबा कर गाड़ी रोक देता है। उसके पीछे तेज रफ़्तार से एक और कार (MP 09 CL 8859) आ रही होती है जिसकी खिड़की से बाहर आकर स्टूडेंट्स हवाबाजी करते नजर आ रहे है। आपको जानकर बड़ी हैरानी होगी की यह वीडियो एक स्कूल की फ्रेशर्स पार्टी में जाने से पहले का है। ध्यान देने वाली बात तो यह कि इस वायरल वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके है, लेकिन वीडियो बनने के दौरान अगर किसी को हानि हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता ?