द पब्लिकेट, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म डिपार्टमेंट का वायरल वीडियो का मुद्दा थमा नहीं था कि अब एक और वीडियो आईआईपीएस कॉलेज का सामने आया है। वीडियो में दो छात्राएं पोल डांस करती नजर आ रही है। द पब्लिकेट को एक छात्र ने वीडियो उपलब्ध करवाया है।
वायरल वीडियो देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम के सामने का है। वीडियो में दो छात्राएं पोल डांस कर रही है। इसमें एक छात्रा पोल बनकर हाथ ऊंचे कर खड़ी है, तो दूसरी छात्रा उसके आस-पास डांस कर रही है। बताया जा रहा है वायरल वीडियो कैंपस के इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईआईपीएस) के छात्रों का है। यह भी जानकारी सामने आई है की सीनियर स्टूडेंट्स के फर्स्ट ईयर की छात्राओं से ऐसा नृत्य करवाया है। वीडियो उपलब्ध करवाने वाले छात्र ने बताया कुछ दिन पहले ऐसा ही वीडियो स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का सामने आया था। उसमें भी छात्राओं द्वारा फूहड़ता दिखाई का रही थी। इसके बाद भी विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा होने वाले अश्लील कृत्य थम नहीं रहे है। ऐसे कृत्यों के कारण शिक्षा के मंदिर का नाम खराब हो रहा है।
आज होने वाली है कॉलेज की फेयरवेल और फ्रेशर्स पार्टी
आईआईपीएस डिपार्टमेंट की आज कफ़कस रेस्टोरेंट में फेयरवेल और फ्रेशर्स पार्टी रखी गई है। यह पार्टी कॉलेज के फोर्थ ईयर के स्टूडेंट्स को जूनियर्स दे रहे है। पार्टी में आने के लिए स्टूडेंट्स ने 700 रुपए के पास खरीदे है। इसके आयोजक विनय धुरिया, भविष्य रायकवार और पूर्वी शर्मा है।
स्कूल ऑफ जर्नलिज्म का भी हुआ था वीडियो वायरल
आपको बता दें, कैंपस के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का वीडियो कुछ दिन पहले सामने आया था, जिसमें छात्राएं सिक्योरिटी गार्ड के सामने मुन्नी बदमान गाने पर डांस कर रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स न्यूज के कमेंट में जाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। सूत्र बताते है इस मामले में जर्नलिज्म के सभी स्टूडेंट्स को अगले नोटिस तक सस्पेंड भी किया है।
खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://thepublicat.com/?p=4025

