द पब्लिकेट, इंदौर। बीजेपी के पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी सदस्य जीतू यादव के बीच विवाद ने मंगलवार को फिर तूल पकड़ लिया है। वीडियो सामने आया है जिसमें पार्षद कमलेश के घर में घुसकर आरोपियों ने उसके बेटे दीपेश को नग्न कर गाली गलोच की है। घर के बाहर लगी पार्षद की नेम प्लेट भी तोड़ दी है। 

शनिवार के दिन करीब 30-40 आरोपियों ने भाजपा से वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर उनके बेटे के कपड़े उतरवाए और मारपीट कर दी। आरोपियों ने कमलेश की मां और पत्नी से भी बदसकुली की फिर बाहर निकालने के दौरान उन्होंने घर के बाहर लगी नेम प्लेट को जी भी तोड़ कर निकल दी। मामले में शनिवार को कमलेश के बेटे दीपेश ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कमलेश कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर आरोप लगते हुए कहा था कि उनके साथियों ने मेरी गेर मौजूदगी में घर में घुसकर बेटे के साथ मारपीट की। माँ और पत्नी के साथ भी बदसलूकी की है। कमलेश ने ऑडियो भी मीडिया के सामने रखे जिसमें जीतू उनके साथ अभद्रह भाषा में बात कर रहे है। 

पार्षद कमलेश कालरा ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मुलाकात कर जीतू यादव पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। इससे पहले शनिवार को कमलेश कालरा विधायक मालिनी गौड़ के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिकायत करने पहुंचे थे।  

वहीं, जीतू यादव ने भी मामले में स्पष्टीकरण देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव से कमलेश कालरा के खिलाफ शिकायत की थी।  भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने जीतू यादव और कमलेश कालरा को नोटिस जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture