द पब्लिकेट, इंदौर। गाड़ी अड्डा इलाके में परसो रात गैरेज कर्मचारी की हत्या करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहन पिता राजू वर्मा, शुभम पिता राजेश फुलेरिया और प्रतीक पिता राजेश धीमान ने पुरानी रंजिश के चलते राज कुशवाह को फोन पर गालियां देते हुए खेत पर बुलाया और मौत के घाट उतार दिया था। मृतक राज के दोस्तों और परिजनों ने कल सुबह गाड़ी अड्डा पर शव रख कर प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी।



रावजी बाजार पुलिस के अनुसार गाड़ी अड्डा इलाके में परसो की रात राज पिता लल्लू कुशवाह 25 निवासी गाड़ी अड्डा की हत्या हो गई थी। आरोपी रोहन वर्मा में उसे इलाके में बने खेत पर बुलाया और उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहन पिता राजू वर्मा 24 निवासी गाड़ी अड्डा, शुभम पिता राजेश फुलेरिया 23 निवासी मुराई मोहल्ला और प्रतीक पिता राजेश धीमान 32 श्याम नगर को गिरफ्तार कर लिया है।
क्लब में पार्टी के दौरान राज को आया था रोहन का कॉल
मृतक राज कुशवाह और उसके साथी सौरभ और चिंटू राजपूत मल्हार मॉल स्थित लाइट हाउस क्लब में थे। उस दौरान राज को रोहन का कॉल आया। वह राज को गालियां देने लगा और विवाद करने के लिए उसने राज को बाबू के खेत पर बुला लिया। राज और उसके साथी जैसे ही खेत पर पहुंचे तभी रोहन, प्रतीक और शुभम ने उसे चाकुओं से गोदना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आए दोस्त शुभम को भी चाकू पकड़ने के दौरान हाथ में गहरी चोट आई। इसके बाद आरोपी भासग निकले। लोगों ने घायल अवस्था में राज को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आरोपियों ने राज के प्राइवेट पार्ट और पैरों में चाकुओं से वार किए थे।