द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। शहर के क्लब-पब पर सख्ती के बावजूद आपराधिक प्रवर्ती के युवा बाज नहीं आ रहे है। पुलिस को इनका इलाज करने की आवश्यकता है क्योंकि एसे युवाओं की वजह से शहर में शांति नहीं अशांति हो रही है। शहर का नाम धूमिल हो रहा है। रविवार की रात स्काय कॉर्पोरेट बिल्डिंग के बाहर क्लब से निकलने के बाद युवक-युवतियों के बीच विवाद हो गया। इसमें युवकों ने युवती सहित उसके दोस्तों की जमकर पिटाई कर दी। द पब्लिकेट के पास मामले का वीडियो सामने आया है।
लसुड़िया थाना क्षेत्र के स्काय कॉर्पोरेट बिल्डिंग स्थित क्लब के बाहर रविवार रात युवक-युवतियों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है गाड़ी पर बैठा युवक अपनी दो युवती दोस्तों के साथ पार्किंग में गाड़ी लेने के लिए पैदल जा रही एक युवती का पीछा कर रहा था। इसपर जब युवती ने अप्पाती ली तो गाड़ी पर बैठी दो युवतियां उतरी और पैदल जा रही युवती को मारना शुरू कर कर दिया। इतने में गाड़ी पर बैठे युवक के अन्य दोस्त भी आए जिन्होंने युवती को बेल्ट और डंडों से मारा और अपनी दो गाड़ियों से भाग निकले। यह भी जानकारी सामने आई है, बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को भी मामूली चोट आई है। जिस युवती के साथ मारपीट हुई उसे हाथ में और पीठ में अंदरूनी चोट आई है। सूत्रों ने बताया जिस युवती के साथ मारपीट हुई वह डिजे है। मामले में युवती पक्ष ने देर रात लसुड़िया थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आदेवन दिया है।