द पब्लिकेट, इंदौर। कमलनाथ के खास समर्थक और शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष गोलू अग्निहोत्री के घर कल ईडी के छापा मारा। गोलू की ऑनलाइम सट्टे से तार जुड़ने की बात सामने आई है। वह दिल्ली से दुबई के लिए उड़ान भरने वाले थे लेकिन इससे पहले ईडी ने उनको हिरासत में ले लिया। उज्जैन में कुछ समय पहले सट्टे के मामले में जिस पीयूष चोपड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उसके तार गोलू से जुड़े होने की संभावना है।
ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सोमवार को कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के चंदन नगर स्थित घर पर छापेमार कार्रवाई की है। इससे पहले ईडी की टीम ने गोलू को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। वह दुबई जाने के लिए इंदौर से दिल्ली आए थे। घर से छानबीन के दौरान अधिकारियों ने मोबाइल, लैपटॉप के अलावा कुछ दस्तावेज भी जप्त किए है। बताया जा रहा है गोलू अग्निहोत्री के तार पीयूष चोपड़ा से जुड़े है, जिसका नाम उज्जैन में पकड़े गए करोड़ो के सट्टे में सामने आया था। कुछ दिन पहले ईडी ने पीयूष चोपड़ा के अड्डों पर भी छापेमार कार्रवाई की थी।
मनी लांड्रिंग और आशंका
जानकरी सामने आई है की गोलू अग्निहोत्री की सट्टे की लाइन दुबई से संचालित हो रही थी, जिसके चलते उनका अक्सर दुबई आना-जाना होता था। सट्टे के करोड़ों रुपयों को क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से मनी लांड्रिंग की जा रही थी।
शैल कंपनी के हो रहा था अवैध कारोबार
गोलू अग्निहोत्री ने अपने परिचत और करीबियों के नाम पर शैल कंपनिया बनाई थी जिनके माध्यम से देश विदेश से आने वाले रुपयों का रोटेशन होता था। बताया जा रहा है 100 से ज्यादा बैंक अकाउंट के माध्यम से सट्टे के रुपयों को इधर उधर किया जा रहा था।