द पब्लिकेट, इंदौर। ई-सिगरेट ( वैप ) की बड़ती बिक्री के खिलाफ प्रशासन सख्त है, क्योंकि यह नशा हानिकारक है। रावजी बाजार पुलिस ने कल ई-सिगरेट (वैप) बेचने वाले दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने पूजा पान संचालक अमन नवाज से ई-सिगरेट लगा बताया है।

रावजी बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहा मंडी ब्रिज से दो नाबालिग ई-सिगरेट बेचने जा रहे है। पुलिस ने उनको मौके पर जाकर पकड़ा, तो उनके पास से आठ ई-सिगरेट बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ई-सिगरेट बचने के लिए निकले थे। उन्होंने ई-सिगरेट भंवरकुआ इलाके के खातीवाला टैंक स्थित पूजा पान के संचालक अमन नवाज से ली थी। मामले में पुलिस अमन नवाज की तलाश कर रही है।