द पब्लिकेट, इंदौर। आर्टेमिशिया कॉलेज में पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने कल हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। वह कॉलेज में गेम डिसाइ का कोर्स कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। द पब्लिकेट ने जब इस मामले की जांच की तो कई बातें सामने आई है।

विजय नगर इलाके के स्कीम नंबर 74 में आशीर्वाद होटल में रहने वाले 20 वर्षीय ओम विश्वकर्मा ने शुक्रवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। द पब्लिकेट की टीम सूचना पर मौके पर पहुंची तो ओम का शरीर पंखे पर लटका था। पुलिस कमरे की जांच कर रही थी। उसके कमरे में अलग अलग प्रकार के स्टीकर लगे थे। ड्राइंग कॉपी में डिजाइन किए हुए स्केच बने थे। ओम कुर्सी को बेड पर रख फाँसी पर झूल गया था।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया ओम का प्रेम प्रसंग जिस युवती से चल रहा था वह ओम के अलावा किसी अन्य यूएक से भी प्रेम करती थी। इसी के चलते कुछ दिनों से उनका आपस में विवाद चल रहा था। कॉलेज में प्रोग्राम होने के चलते सभी स्टूडेंट्स प्रोग्राम की तैयारी में व्यस्त थे इसलिए ओम की दोस्तों से इतनी बात नहीं होती थी। ओम फांसी लगाने से पहले युवती से कॉल पर बात कर रहा था। वह लव ट्रायंगल को लेकर बहुत परेशान था। रात में उसने युवती को आई विल सी यू इन हेवन का मैसेज कर आत्महत्या कर ली।
