द पब्लिकेट, इंदौर। शहर के नजदीक प्रसिद्ध पित्र पर्वत जहां हनुमान की विशाल प्रतिमा स्थापित है वहां से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक युवा जोड़ा असभ्य हरकत करते हुए देखा गया।
जहां यह घटना हुई वहां पित्रेश्वर हनुमान की विशाल प्रतिमा है उसी स्थान पर प्रतिमा के नीचे हनुमान का मंदिर भी बना हुआ है| मंदिर में प्रतिदिन सुबह-शाम आरती की जाती है।
इस घटना का एक विडिओ भी सामने आया है जिसमें साफ-साफ दिख रहा है की पित्र पर्वत के हनुमान मंदिर के परिसर जैसी पवित्र जगह पर युगल असभ्य हरकते कर रहे है। विडिओ में एक अन्य लड़की भी दिख रही है जो उस जोड़े का साथ दे रही है।
पित्र पर्वत पर बहुत सारे श्रद्धालु शनिवार, मंगलवार और रविवार के दिन भगवान हनुमान के दर्शन करने के लिए आते है। मंदिर परिसर के भीतर इस प्रकार की हरकते बेहद कष्टदायक और चिंताजनक है।
