विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। इनके बीच अब कड़ा मुकाबला होगा।
विधानसभा नंबर 1 में भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय के सामने संजय कांग्रेस से संजय शुक्ला, 2 नंबर में रमेश मेंदोला के सामने चिंटू चौकसे, 3 नंबर में गोलू शुक्ला के सामने दीपक पिंटू जोशी, 4 नंबर में मालिनी गौड़ के सामने राजा मंधवानी, 5 नंबर से महेंद्र हार्डिया के सामने सत्यनारायण पटेल, राऊ में मधु वर्मा के सामने जितु पटवारी, महु में उषा ठाकुर के सामने रामकिशोर शुक्ला, साँवेर में तुलसी सिलावट के सामने रीना बोरसी और देपालपुर में मनोज पटेल के सामने विशाल पटेल है।








